झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतदाताओं को जागरूक करने का अनोखा तरीका, शादी के आमंत्रण कार्ड में स्लोगन लिख कर रहे वोट देने की अपील - मतदाता जागरूकता

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. निर्वाचन आयोग की तरफ से जहां एक ओर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ धनबाद के रहने वाले पांडेय परिवार ने भी मतदाताओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.

Vote appeal in wedding card
कार्ड में लिखा स्लोगन

By

Published : Dec 2, 2019, 10:39 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 10:49 AM IST

धनबादः निर्वाचन आयोग के साथ- साथ अब आम जनता भी अपने-अपने तरीके से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं. बेटे की शादी पर धनबाद के एक परिवार ने मतदाताओं को वोट देने की अपील कर रहे हैं. बाबूडीह के रहने वाला पांडेय परिवार अपने बेटे की शादी पर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. आमंत्रण तो हर कोई देता है, लेकिन इस परिवार ने जो काम इस शादी के मौके पर किया है, वह तारीफ के काबिल है. लोगों को शादी पर आमंत्रित करने के साथ ही 16 दिसंबर को धनबाद में होने वाले चुनाव में मतदान करने की अपील भी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

वर वधू मिलकर करेंगे अतिथियों से मतदान की अपील

'सच्चा नागरिक सच्ची पहचान, वोट डालकर बने महान' यह स्लोगन आमंत्रण कार्ड पर लिखा हुआ है. जहां भी लोगों को शादी का आमंत्रण जाएगा साथ में यह संदेश भी जाएगा. दुल्हे शशिभूषण पांडेय ने कहा कि जिस तरह से शादी बड़े ही धूमधाम से की जाती है. उसी तरह लोग मतदान भी धूमधाम के साथ करें. एक अच्छी सरकार के लिए मतदान बेहद ही जरूरी है. वर वधू और परिवार के लोग मिलकर 14 नवंबर को प्रीतिभोज में शामिल होने वाले सभी अतिथियों को 16 दिसंबर को मतदान करने की भी अपील करेंगे.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस और जेएमएम की दोस्ती कुर्सी की अवसरवादी गठबंधन: जेपी नड्डा

पूरा परिवार कर रहा वोट देने की अपील

दुल्हे के पिता चन्देश्वर पांडेय का कहना है कि 12 दिसंबर को छोटे बेटे शशिभूषण पांडेय की शादी है और 14 दिसंबर को प्रतिभोज का आयोजन रखा गया है. यह समय चुनाव के बहुत करीब है. जिस वजह से लोगों को वोट करने की अपील कर रहे हैं. दुल्हे की मां मनोरमा पांडेय कहती हैं कि बेटे की शादी में लोगों को जितनी खुशी और उत्सुकता होती है. उसी खुशी और उत्सुकता के साथ लोग मतदान में भी शामिल हो. उन्होंने लोगों से अपील कि है कि मतदान में सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.

Last Updated : Dec 2, 2019, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details