धनबादः निर्वाचन आयोग के साथ- साथ अब आम जनता भी अपने-अपने तरीके से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं. बेटे की शादी पर धनबाद के एक परिवार ने मतदाताओं को वोट देने की अपील कर रहे हैं. बाबूडीह के रहने वाला पांडेय परिवार अपने बेटे की शादी पर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. आमंत्रण तो हर कोई देता है, लेकिन इस परिवार ने जो काम इस शादी के मौके पर किया है, वह तारीफ के काबिल है. लोगों को शादी पर आमंत्रित करने के साथ ही 16 दिसंबर को धनबाद में होने वाले चुनाव में मतदान करने की अपील भी की जा रही है.
वर वधू मिलकर करेंगे अतिथियों से मतदान की अपील
'सच्चा नागरिक सच्ची पहचान, वोट डालकर बने महान' यह स्लोगन आमंत्रण कार्ड पर लिखा हुआ है. जहां भी लोगों को शादी का आमंत्रण जाएगा साथ में यह संदेश भी जाएगा. दुल्हे शशिभूषण पांडेय ने कहा कि जिस तरह से शादी बड़े ही धूमधाम से की जाती है. उसी तरह लोग मतदान भी धूमधाम के साथ करें. एक अच्छी सरकार के लिए मतदान बेहद ही जरूरी है. वर वधू और परिवार के लोग मिलकर 14 नवंबर को प्रीतिभोज में शामिल होने वाले सभी अतिथियों को 16 दिसंबर को मतदान करने की भी अपील करेंगे.