धनबाद:मतदान के दिन मतदान केंद्रों में अलग-अलग नजारे देखे जाते हैं. कहीं पर शादी कर नई जोड़ी मतदान केंद्रों पर पहुंच जाती हैं तो कहीं दिव्यांग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचते हैं. धनबाद जिले के सिंदरी विधानसभा में एक दृष्टिहीन दिव्यांग मतदान केंद्र पर पहुंच अपने मत का प्रयोग किया.
ये भी पढ़ें-Jharkhand assembly election 2019: धनबाद में मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
दृष्टिहीन दिव्यांग ने किया मतदान
सोमवार को धनबाद के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 15 पर एक दृष्टिहीन दिव्यांग मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे. मतदान करने बाद उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए और एक स्वस्थ सरकार बनाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जब वे दिव्यांग होकर मतदान केंद्र तक पहुंच सकते हैं तो सभी लोगों को भी मतदान केंद्रों तक पहुंचना चाहिए और अपने मत का प्रयोग करना चाहिए.