धनबाद:जिले में अवैध कोयला खनन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सैंकडो मजदूर खदान में कोयला कटाई, ढुलाई करते नजर आ रहे हैं. जिन रास्त्तों से कोयला कटाई और ढुलाई की जा रही है, उन रास्तों की हालत काफी जर्ज है. जरा भी चूक हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है. बीते दिनों बीसीसीएल एरिया 5 ( BCCL Area 5) प्रबंधन द्वारा रामकनाली ओपी अंतगर्त बुट्टू बाबू बंगला समीप अवैध मुहाने की भराई की गई थी, लेकिन उसी स्थान में अवैध कोयला खनन का कार्य अभी भी जोरो से चल रहा है. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि प्रबंधन कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है.
अवैध कोयला खनन स्थल का वीडियो वायरल, वीडियो में भाजपा नेता कर रहा मजदूरों को राशि भुगतान - dhanbad news
धनबाद में अवैध कोयला खनन का कारोबार जारी है. समय समय पर धनबाद पुलिस द्वारा छापेमारी भी की जाती है. लेकिन यह कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है. रामकनाली ओपी अंतगर्त बुट्टू बाबू बंगला समीप बन्द खदान से अवैध कोयला खनन का वीडियो वायरल हुआ है.
इसे भी पढ़ें:निरसा में अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी, मिनी हाइवा जब्त
वायरल वीडियो में कुर्सी में बैठा एक व्यक्ति मजदूरों को राशि भुगतान करते दिख रहा है. जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति कतरास निवासी स्थानीय भाजपा नेता धर्मेंद्र गुप्ता है. अवैध खनन स्थल रामकनाली ओपी से अधिक दूर नहीं है. वहीं बाघमारा एसडीपीओ का कार्यालय महज 4 किलोमीटर की दूरी पर है. इससे साफ है कि पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे यह सब हो रहा है. दो दिन पहले कतरास थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार को लेकर खूनी संघर्ष हो चुका है.