झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः पारंपरिक हथियारों से लैस ग्रामीणों ने बंद कराया आउटसोर्सिंग का काम, कर्मियों को खदेड़ा - ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग का काम बंद कराया

धनबाद के बीसीसीएल एरिया वन में ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग का काम बंद करा दिया है. पारंपरिक हथियार से लैस गांव वालों ने कंपनी के कर्मचारियों को खदेड़ दिया.

Villagers stopped outsourcing in BCCL Area One of Dhanbad
पारंपरिक हथियारों से लैस ग्रामीण

By

Published : May 4, 2021, 8:28 PM IST

धनबादः बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत मुराईडीह स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी (माइनप) का काम बंद करा दिया गया. पारंपरिक हथियार से लैस सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों को खदेड़ दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची. बरोरा पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मौके पर तैनात हैं, ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काम किया जा रहा रहा है.

इसे भी पढ़ें- झरिया बाजार में दोपहर में दुकानदार नहीं बंद कर रहे दुकान, गश्त पर पहुंची पुलिस से हुई तू-तू, मैं-मैं

सोमवार को भी इन ग्रामीणों ने बंद कराया था तो वार्ता के बाद काम बंद कराने का प्रबंधन ने आश्वासन दिया गया था. लेकिन प्रबंधन ने मंगलवार को फिर से कार्य शुरु कर दिया. मनसा टुडू का आरोप है कि बीसीसीएल उसके 220.81 एकड़ पर जबरन कब्जा कर उत्खनन, क्वाटर निर्माण करवा रही है. 2015 से बीसीसीएल को इसे लेकर नोटिस कर रहे लेकिन उनकी बातों को नही सुना जा रहा. उनका आरोप है कि बीसीसीएल उनकी जमीन आउटसोर्सिंग कंपनी (माइनप) को दे दी है, कंपनी उन्हें मुआवजा दे या फिर उनकी जमीन खाली करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details