झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, थाना में हंगामा के बाद मामला हुआ शांत - बाघमारा के महुदा थाना में हंगामा

बाघमारा में स्थानीय लोगों ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया, जिसके बाद उसे थाना को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाना बुलाया और बॉन्ड भरवाकर मामला शांत करवाया.

प्रेमी युगल आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाया

By

Published : Nov 8, 2019, 5:09 PM IST

धनबाद: बाघमारा के जंगल में गुरूवार को स्थानीय लोगों ने एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जिसके बाद महुदा थाना के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. दोनों ने बताया कि उनकी दोस्ती दो महीने पहले फेसबुक से हुई थी. दोनों पहले भी कई बार मिल चुके हैं.

महुदा थाना पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाना बुलाया. जहां दोनों पक्ष आपस में उलझ गए. पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत कराया गया. लड़की के परिजनों ने लड़के वालों पर शादी करने का दबाव डाला, लेकिन लड़का शादीशुदा है और उसे एक बच्चा भी है, जिसके कारण उसने शादी से इन्कार कर दिया.

इसे भी पढ़ें:-धनबाद: लोन चुकता नहीं करने पर बैंक ने ज्वेलरी शॉप को किया सील, गहनों की नीलामी कर वसूलेगी राशि

लड़की नाबालिग बताई जा रही है, हालांकि इसका कोई प्रमाण उसके परिजनों ने नहीं दिखाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद बाघमारा जिप सदस्य सुभाष राय भी थाना पहुंचे, जहां दोनों के परिजनों को समझाया. पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details