टुंडी,धनबाद:राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बाजार स्थित चांदसी दवा खाना के ऊपर अवस्थित वीआईआईटी कम्प्यूटर एजुकेशन और विद्या पीठ नामक शिक्षण संस्थान से एक प्रेमी युगल को राजगंज पुलिस ने बरामद किया. दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई. जहां कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला, जिसके बाद दोनों को बॉन्ड भरवाकर परिजनों के साथ भेज दिया गया.
धनबाद: शिक्षण संस्थान से ग्रामीणों ने युवक और युवती को पकड़ा, जमकर हुआ हंगामा - शिक्षण संस्थान से युवक और युवती को पकड़ा
धनबाद जिले के विद्या पीठ नामक शिक्षण संस्थान से ग्रामिणों ने युवक और युवती को पकड़ा है. जिसके बाद घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. दोनों के परिजनों की तरफ से दोनों को काफी समझाया गया, तब जाकर दोनों एक दूसरे से अलग होने के लिए तैयार हुए.
बताया जाता है कि शिक्षण संस्थान के पड़ोसियों ने एक युवक और युवती को शिक्षण संस्थान का ताला खोलकर अंदर जाते हुए देखा. दोनों ने अंदर जा कर खुद को कमरे में बंद कर लिया. जिसके बाद यह खबर पूरे क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई. फिर क्या था सैकड़ों की संख्या में राहगीर संस्थान के बाहर खड़े हो गए. हो हंगामा होता देख दोनों छत के रास्ते पड़ोस के घर के सामान रखे कमरे में जा छिपे.
पड़ोसी के घर से किए गए बरामद
जिसके बाद ग्रामीणों ने पड़ोसियों के घर की छत से संस्थान के छत में जाकर काफी खोजबीन की. लेकिन कोई नहीं मिला, जब पड़ोसी के घर में छानबीन किया गया तो दोनों वहां छुपे हुए मिले. जिसके बाद राजगंज पुलिस को सूचना देकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
थाने में उक्त घटना को लेकर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. जहां सभी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे थे. दोनों के परिजनों की तरफ से दोनों को काफी समझाया गया तब जाकर दोनों एक दूसरे से अलग होने के लिए तैयार हुए.
इसे भी पढ़ें-मोस्ट वांटेड नक्सली आकाश मंडल पर 1 करोड़ इनाम की घोषणा, सांसद सुनील महतो हत्याकांड में था शामिल
युवक-युवतियों का रहता है आना-जाना
अगल बगल के लोगों की मानें तो अक्सर संस्थान बंद होने के बाद वहां युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता था. जिसको लेकर शिक्षकों से लोगों ने कई बार शिकायत भी की थी. वहीं शिक्षकों की मानें तो युवक वहां पर असिस्टेंट का कार्य करता था, जिसे उन लोगों ने 1 साथ पहले ही अपने संस्था से निकाल दिया था और 15 दिन पहले ही शिकायत मिलने के बाद ताला बदला था. लेकिन फिर भी युवक अंदर कैसे गया वे इससे अंजान बन रहे थे. जो कि संदेहास्पद प्रतीत होता है. उक्त संस्थान को तेतुलमारी निवासी विकास सिंह और प्रकाश कुमार चलाते है जो कि कम्प्यूटर और अंग्रेजी पढ़ाते है. वहीं मुकेश सिंह, खरनी निवासी इनके सहयोगी शिक्षक है जो कि रसायन शास्त्र पढ़ाते हैं.
TAGGED:
dhanbad police news