झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: मेला में लड़कियों से छेड़खानी करते पकड़े गए युवक, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

धनबाद में छेड़खानी के आरोप में तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा है. बाद में ग्रामीणों ने आरोपी युवकों को पुलिस को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि मेले में भीड़ थी, तभी मनचलों ने लड़कियों को परेशान किया.

molestation in Dhanbad
मेला में लड़कियों से छेड़खानी करते तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा

By

Published : Apr 3, 2022, 10:16 PM IST

धनबादःनिरसा पलारपुर के श्मशान‌ काली मंदिर के समीप मेला लगा है. इस मेले में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी है. इस दौरान मदनपुर से आए तीन ‌युवक लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगे. लड़कियों ने विरोध किया और ग्रामीणों को बुला लिया. इस पर ग्रामीणों ने आरोपी युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में छेड़खानी पर सरेआम पिट गए तीन मनचले, महिलाओं पर कस रहे थे फब्तियां

बिल्लैस्वरी काली मंदिर में बांग्ला कवि ‌गान‌ का कार्यक्रम चल रहा था. आरोप है कि इस दौरान मदनपुर से आए युवक शेख तकबीर, असीम शेख और शेख फैजल ने लड़कियों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले भी मदनपुर के कुछ लड़के मेले में आए थे और छेड़खानी की थी. इन युवकों को समझाया गया था. लेकिन हरकत करना बंद नहीं किया तो रविवार को पुलिस के हवाले कर दिया.

देखें पूरी खबर


बताया जा रहा है कि रविवार को मदनपुर से 10-20 लड़के मेले में आकर गलत हरकत करते पकड़े गए. इस दौरान भीड़ ने युवकों के साथ मारपीट भी की. हालांकि कुछ लोगों ने समझदारी दिखाते हुए आरोपी युवकों को एक रूम में बंद कर दिया और पुलिस को सुचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद एमपीएल ओपी प्रभारी गेलेन‌ रजवार दल बल के साथ पहुंचे. लेकिन मामला शांत नहीं हो रहा था. स्थिति को देखते हुए निरसा एसडीपीओ पितांबर सिंह खेरवार, निरसा थाना प्रभारी सह निरीक्षक दिलीप कुमार यादव और आसपास के कई थाना प्रभारीयों को बुलाया गया. एसडीपीओ ने कहा कि मामला शांत हो गया है. ग्रामीण शिकायत करते हैं तो आरोपी युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details