झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ा, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई थी वायरल - टुंडी थाना क्षेत्र

धनबाद में सोशल मीडिया पर वायरल फोटो ने एक चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. सोशल मीडिया पर वायरल की गई तस्वीर की वजह से ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ लिया (Villagers caught bike thief in Dhanbad) और पुलिस के हवाले कर दिया.

Villagers caught bike thief in Dhanbad
Villagers caught bike thief in Dhanbad

By

Published : Sep 14, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 11:45 AM IST

धनबादः टुंडी थाना क्षेत्र के राजभीठा पंचायत अंतर्गत करमाटांड के पास चोरी की बाइक के साथ ग्रामीणों ने एक बाइक चोर को धर दबोचा. ग्रामीणों को देख बाइक छोड़कर चोर भागने लगा. लेकिन ग्रामीण ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. चोर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर जमीन पर बैठा दिया. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना टुंडी थाना को दी गई. टुंडी थाना प्रभारी शारदा रंजन प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. बाइक और चोर दोनों को पुलिस अपने साथ ले गई(bike thief arrested in Dhanbad). पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भीतिया से पलटू महतो की बाइक चोरी हुई थी. बताया जा रहा है उसके गांव के युवक के द्वारा ही बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. नवडीहा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बाइक के साथ उस युवक को देखा था. ग्रामीणों के द्वारा उस युवक की मोबाइल से फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था.

देखें पूरी खबर
बताया जाता है कि पलटू महतो, जिसकी बाइक चोरी हुई थी. उसने पुलिस में भी मामले की शिकायत की थीय पलटू महतो के द्वारा पुलिस को चोर का नाम भी बताया गया था. मंगलवार को आखिरकार चोर बाइक के साथ पकड़ा गया. ग्रामीणों के द्वारा बाइक और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. बता दें कि बाइक चोरी की घटना लगातार जिले में हो रही है. कुछ मामलों में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है.
Last Updated : Sep 14, 2022, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details