झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: ग्रामीणों ने एक घर से बरामद किया प्रतिबंधित मांस, जमकर हुआ बवाल - धनबाद पुलिस खबर

ग्रामीणों ने तोपचांची में प्रतिबंधित मांस को लेकर जमकर बवाल किया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिए. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.

villagers caught banned  meat selling in dhanbad
प्रतिबंधित मांस बरामद

By

Published : Feb 18, 2021, 3:30 PM IST

धनबाद: जिले के तोपचांची थाना इलाके के श्रीरामपुर पंचायत में ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस को पकड़ा, जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस वहां कैंप कर रही है. कहा जा रहा है कि सरस्वती पूजा के मौके पर कुछ युवक रात में जाग रहे थे. इस दौरान उन्होंने करीब दो बजे देखा कि एक घर से कुछ लोग प्रतिबंधित मांस खरीद रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-वीर बुधु भगत के जयंती समारोह पर विकास मेले का आयोजन, कई सरकारी सुविधाओं की दी गई जानकारी

मामले की जानकारी के बाद युवकों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध देख मांस खरीदने पहुंचे लोग भाग खड़े हुए. वहीं, सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भी जमा हो गई. आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए जय श्रीराम और भारत माता की जय सहित कई नारे लगाने शुरू कर दिए.

प्रतिबंधित मांस की बिक्री
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर तोपचांची पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने बोरे से प्रतिबंधित मांस सहित मांस काटने का औजार बरामद किया. उसके अलावा पुलिस ने वहां से तीन बाइक भी जब्त की है. वहीं, स्थानीय लोग उस घर की महिलाएं सहित सभी सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. इस संबंध में पंचायत मुखिया ने कहा कि घर मे शादी थी, जिसके कारण आरोपियों ने प्रतिबंधित मांस लाया. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि इस घर में काफी दिनों से प्रतिबंधित मांस की बिक्री की जाती थी और बाइक से उस मांस को बाहर भी भेजा जाता था.


की जाएगी कार्रवाई
तोपचांची थाना के एएसआई वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है कई समानों को जब्त कर लिया गया है कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण है और पुलिस वहां कैंप कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details