धनबाद: रांची-धनबाद एनएच 2 मुख्य सड़क मार्ग को केंदुआ में लोगों ने जाम कर दिया. पिछले 13 दिनों से इस क्षेत्र में बसे करीब 20 हजार की आबादी को पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हो पाया है. अब 3 दिनों से हो रही बिजली की कटौती के कारण पानी और बिजली की भयंकर समस्या खड़ी हो गई है. पानी और बिजली की तत्काल आपूर्ति नहीं होने पर लोगों ने इससे भी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
दरअसल, कुस्तौर क्षेत्र में करीब 20 हजार की आबादी है. गोधर गंसाडीह के पास झामडडा के राइजिंग पाइप में गड़बड़ी आने के कारण पिछले 10 दिनों से पाइप की मरम्मत का कार्य चल रहा था. जिसके कारण यहां बसे लोगों को पिछले 10 दिनों से पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हो पाई. पाइप की मरम्मति का कार्य पूरा कर लिया गया है लेकिन अब पिछले 3 दिनों से बिजली की कटौती के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है. इस कारण लोगों का गुस्सा आज फूट पड़ा.