झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: धनबाद में बीसीसीएल कर्मी की पिटाई, मशीन से जमीन कटाई करने वाले ओवरमैन को ग्रामीणों ने पीटा - झारखंड न्यूज

धनबाद में मारपीट का मामला सामने आया है. बीसीसीएल मुराइडीह कोलियरी के मंडल केंदुआडीह में मशीन से जमीन कटाई करने वाले ओवरमैन को ग्रामीणों ने पीट दिया. घायल कर्मी को इलाज के बीसीसीएल अस्पताल लाया गया है.

villagers beaten overman for cutting land in BCCL Muraidih colliery In Dhanbad
धनबाद में ग्रामीणों ने बीसीसीएल कर्मचारी को पीटा

By

Published : May 6, 2023, 7:09 AM IST

Updated : May 6, 2023, 8:28 AM IST

देखें वीडियो

धनबादः जिले में बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत मुराइडीह कोलियरी परियोजना के विस्तारीकरण को लेकर मंडल केंदुआडीह में मशीन से जमीन कटाई कर रहे ओवरमैन खीरु महतो की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. जिसमें ओवरमैन आंशिक रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें- Clash in Dhanbad: नगर आयुक्त के सामने झमाडा आश्रितों से मारपीट! प्रशासन से सुरक्षा की गुहार

बताया जा रहा है कि सीनियर मैनजर माइनिंग यशवंत सिंह राजपूत के आदेश पर परियोजना जमीन कटाई कर रहे थे. मंडल केंदुआडीह के ग्रामीणों ने यहां कार्य करवा रहे ओवरमैन माइनिंग इनचार्ज खीरु महतो की पिटाई कर दी. जिससे वो आंशिक रूप घायल हो गया, घटनाक्रम के बाद सहकर्मियों ने आननफानन मे घायल को डुमरा बीसीसीएल रिजनल अस्पताल इलाज के लिये लेकर पहुंचे. घायल कर्मी के लाने के आधे घंटे बाद डॉक्टर इलाज के लिये पहुंचे, जहा घायल कर्मी का फिलहाल इलाज चल रहा है. पीड़िता का कहना है कि ग्रामीण उससे झड़प करते रहे जबकि सीनियर माइनिंग मैनेजर ग्रामीणों से बचाने का प्रयास तक नहीं किया. इस घटना के बाद से कर्मियों में डर का माहौल है.

ओवरमैन खीरू महतो ने बताया कि सीनियर माइनिंग मैनेजर के आदेश पर मंडल केंदुआडीह मशीन लेकर जमीन कटाई करने पहुंचे थे. साथ में सीनियर माइनिंग मैनेजर भी थे. इसी दौरान एक युवक आया और बोला कि आपलोग यहां पर जमीन की कटाई क्यों करा रहे हैं तो मैने कहा कि वरीय अधिकारीगण उपस्थित हैं आप उनसे बातचीत कर लीजिए. इतने में युवक क्रोधित हो गया और गाली-गलौज करते हुए मेरा हाथ मरोड़ दिया. अचानक जोर से धक्का दे दिया, जिससे मेरी ऊंगली और कमर में चोट आई है. उन लोगो के जाने के बाद मैंने अपने वरिष्ठ अधिकारी को वॉकी टॉकी पर मैसेज पर दिया तो मुझे घटनास्थल उठाकर साथी कर्मी अस्पताल लाये. घायल खीरु महतो ने बताया की बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल डूमरा में वो घायल अवस्था में लगभग आधे घंटे तक बेड पर पड़े रहे, आधे घंटे बाद डॉक्टर आये तब उनका इलाज शुरू हुआ.

Last Updated : May 6, 2023, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details