झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिजली काटने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, BCCL परियोजना से परिवहन किया ठप - गांव का बिजली काट

धनबाद के केंडुआडीह ग्राम की महिलाओं और बच्चों ने मिलकर बीसीसीएल के मुराइडीह परियोजना का परिवहन ठप कर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रबंधन ने मनमानी करते हुए शनिवार से गांव का बिजली काट दी है. देर शाम बीसीसीएल ने बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी. इस पर ग्रामीणों ने परिवहन शुरू होने दिया.

Villagers angry over BCCL power cut in dhanbad
बिजली काटने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

By

Published : Jan 24, 2021, 8:11 PM IST

धनबादःजिले के बरोरा थाना अंतर्गत मंडल केंडुआडीह ग्राम की महिलाओं और बच्चों ने मिलकर बीसीसीएल के मुराइडीह परियोजना में परिवहन ठप कर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि अरसे से स्थानीयता के आधार पर गांव में स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से बिजली-पानी मुहैया कराई जा रही थी. लेकिन शनिवार देर शाम प्रबंधन की ओर से मनमानी करते हुए गांव की बिजली काट दी गई.

इसे भी पढ़ें-देवघरः साइबर जागरूकता को लेकर पुलिस-पब्लिक संवाद, लोगों से सहयोग की अपील

ग्रामीणों का यह भी आरोप

ग्रामीणों ने कहा कि माइंस में कई बार अनियमित ब्लास्टिंग करने से कई घरों में पत्थर गिरते हैं और घरों की छत टूट जाती हैं. साथ ही घरों की दीवारों में दरारें भी आ जाती हैं. जब इसकी शिकायत प्रबंधन से की जाती है, तो ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाता है. ग्रामीणों ने प्रबंधन से अविलंब बिजली सुचारू करने की मांग की है. वहीं घंटों परिवहन बाधित रहने के बाद मुराइडीह परियोजना पदाधिकारी के आदेशानुसार बिजली सुचारू करने पर ग्रामीणों ने परिवहन चालू करने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details