झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः 29 दिसंबर को टाउन हॉल में लगेगा विकास मेला, बताई जाएंगी राज्य सरकार की उपलब्धियां - One year term of Hemant Sarkar

29 दिसंबर को हेमंत सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इस अवसर पर टाउन हॉल में विकास मेला का आयोजन होगा. इसमें 23 विभाग के स्टाल लगाए जाएंगे.

विकास मेले की तैयारियां
विकास मेले की तैयारियां

By

Published : Dec 24, 2020, 3:46 PM IST

धनबादः राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर 29 दिसंबर को टाउन हॉल परिसर में जिलास्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. समारोह में लगभग 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर को राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर टाउन हॉल में विकास मेला का आयोजन किया जाएगा.

इसमें विभिन्न विभाग, स्वयं सेवी संस्था, प्रतिष्ठान द्वारा अपने विभाग एवं संस्थान से संबंधित उपलब्धियों, लाभुकों को दी जाने वाली सुविधाएं एवं सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल सह प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

विकास मेला सह प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, कृषि, कृषि विज्ञान केंद्र, भूमि संरक्षण, उद्यान, पशुपालन, गव्य विकास, उद्योग, श्रम सहित लगभग 23 विभाग के स्टाल लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंःदेवघर: तेज रफ्तार कार बाजार में घुसी, एक की हुई मौत, 7 लोग घायल

साथ ही विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण वितरण व परिसंपत्ति वितरण तथा बैंक से संबंधित कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.

इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमण, बचाव एवं उपचार तथा अन्य सुविधा से संबंधित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details