धनबाद:करोना की तीसरी लहर के मद्देनजर एक बार फिर झारखंड के बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. राज्य में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है. इसी क्रम में चिरकुंडा थाना क्षेत्र के झारखंड-बंगाल सीमा पर प्रशासन बंगाल से आने वाले सभी लोगों की करोना जांच करने के बाद ही सीमा में प्रवेश करने की इजाजत दे रहा है.
यह भी पढ़ें:जल्द आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, नया वेरिएंट मचाएगा भयंकर तबाही
नेगेटिव रिपोर्ट वालों को दी जा रही एंट्री
कोविड जांच में लगे चिरकुंडा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक करोना की तीसरी लहर को लेकर सख्ती से झारखंड-पश्चिम बंगाल चेक नाका पर आवाजाही में कमी देखी जा रही है. मौके पर चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि चिरकुंडा बराकर चेकपोस्ट पर बंगाल या अन्य राज्यों से आने वाले सभी लोगों की वाहन ईपास जांच करने के बाद कोरोना नेगेटिव पाये जाने पर ही झारखंड सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है. जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है उन्हें कोविड अस्पताल निरसा भेजा जा रहा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. जो भी नियम का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी लोगों से मास्क पहनने को कहा जा रहा है. बता दें कि कोरोनी की तीसरी लहर को लेकर डॉक्टर लगातार अलर्ट कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि जिस तरह से वायरस अपना रूप बदल रहा है उससे आने वाला नया वेरिएंट खतरनाक हो सकता है.