धनबाद:कोयलांचल धनबाद के सदर अस्पताल का मंगलवार को विधानसभा की क्रियान्वयन समिति की टीम ने निरीक्षण किया. समिति के सभापति मथुरा महतो के साथ-साथ जिले के अन्य अधिकारियों ने इस दौरान हालात का जायजा लिया. इस दौरान सदर अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में परिवर्तित करने के लक्ष्य को सभापति ने दोहराया.
विधानसभा की क्रियान्वयन समिति की टीम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, सभापति बोले-अपग्रेड होगा अस्पताल - सदर अस्पताल का निरीक्षण
कोयलांचल धनबाद के सदर अस्पताल का मंगलवार को विधानसभा की क्रियान्वयन समिति की टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान सभापति ने सदर अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में परिवर्तित कराने के लक्ष्य को दोहराया.
ये भी पढ़ें-रांची: जल जीवन मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन, साल 2024 तक सभी घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य
झारखंड विधानसभा की क्रियान्वयन समिति के सभापति मथुरा महतो के नेतृत्व में मंगलवार को सदर अस्पताल का टीम निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण के बाद सभापति ने बताया कि सदर अस्पताल को कैसे मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल बनाकर जिले के आसपास के लोगों को इसका लाभ पहुंचाया जाए एवं बेहतर चिकित्सकीय सुविधा अवाम को उपलब्ध कराई जाए इसका आकलन किया गया है. इस दौरान सभापति ने कहा कि आयुष अस्पताल को भी चिकित्सक की उपलब्धता हो, इसके लिए भी जिले के उच्च पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया जाएगा. साथ ही साथ पुराने पीएमसीएच की जर्जर बिल्डिंग को ध्वस्त करके वहां पर बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का भी कार्य शुरू हो सके. इसके लिए पहल की जाएगी. इस दौरान जिले के डीडीसी एवं एसडीएम के साथ-साथ सिविल सर्जन एवं अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे.