धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर रिटर्नस का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बड़े ही तेजी के साथ एक शख्स दूसरे शख्स को डंडे से पिटाई करता नजर आ रहा है. यह शख्स गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के भांजे प्रिंस खान हैं. प्रिंस खान गाली गलौज करते हुए एक शख्स की पिटाई कर रहा है. पिटाई खाने वाले युवक का नाम आसिफ उर्फ बादशाह है. बादशाह बार बार प्रिंस खान से माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाते नजर आ रहा है. वह प्रिंस खान से रहम की भीख मांग रहा है. लेकिन प्रिंस लगातार उस पर डंडे बरसा रहा है. प्रिंस खान पिटाई करते हुए कहा रहा है कि लाला खान को मारने वालों को एक महीने के अंदर जवाब मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-वासेपुर लाला खान हत्याकांड: बोकारो से दो शूटर गिरफ्तार, खोले कई राज
वायरल वीडियो में कुछ लोग वर्दी में भी दिख रहे हैं. शायद ये प्रिंस खान के बॉडीगार्ड हों. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीकारियों और लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. प्रिंस खान के ऊपर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.
वहीं, जिस युवक की पिटाई प्रिंस खान कर रहा है. उसका नाम आसिफ उर्फ बादशाह है. आसिफ ने बताया कि प्रिंस मेरे परिवार का एक हिस्सा है. हमने यह वीडियो मजाक में बनाई है. टिकटॉक की तरह ही यह वीडियो बनाई गई है.
जिले के एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि किसी को भी कानून हांथ में लेने का अधिकार नहीं है. वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए संबंधित थाना को आदेश दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही वीडियो में हथियार भी नजर आ रहें हैं. उनकी भी जांच इस कड़ी में की जाएगी.
ये भी पढ़ें-जमीन कारोबारी लाला खान हत्या मामले में दो आरोपी को भेजा गया जेल, अन्य की तलाश जारी
पिछले दिनों गैंगस्टर फहीम खान के करीबी जमीन कारोबारी लाला खान की दिनदहाड़े वासेपुर के आरा मोड़ के समीप गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इस मामले में पप्पू पाचक के भाई समेत अन्य फिलहाल धनबाद जेल में बंद है. इस हत्याकांड में अमन सिंह गिरोह का भी नाम सामने आया था.