झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में पशु चिकित्सा शिविर 1 मार्च से, लाभ लेने की अपील

धनबाद जिले में दोदिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा. 1 से लेकर 7 मार्च तक पशु चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए तिथि निर्धारित की गई है.

two-day veterinary camp will be organized in various blocks in dhanbad
दो दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन

By

Published : Feb 20, 2021, 6:02 PM IST

धनबाद:आगामी 1 से 7 मार्च तक जिले के एग्यारकुंड, बाघमारा, कलियासोल, टुंडी और गोविंदपुर प्रखंड में दो दिवसीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा. एक और 2 मार्च को शिविर चांच, शिवलीबाड़ी पूरब, डुमरा उत्तर, खरखरी, पतलाबाड़ी, राजाभीठा और सहराज पंचायत में होगा.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली को RJD का समर्थन, कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग

3 मार्च और 4 मार्च को डूमरकुंडा दक्षिण, एग्यारकुंड दक्षिण, बासजोड़ा, मुरकुंडाबाड़ी, कटनिया और काला डाबर में होगा. 5 और 6 मार्च को डूमरकुंडा उत्तर, आमकुड़ा, बांदा पश्चिम और बरवा पूर्व में होगा. 7 और 8 मार्च को गोपीनाथपुर और बांदा पूरब में विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details