झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में महीनों पहले कुएं में गिरे सांप का रेस्क्यू, देखिए स्नैक कैचर ने कैसे निकाला बाहर - जहरीले सांप का रेस्क्यू

धनबाद में सांप का रेस्क्यू एक कुएं से किया (Snake rescued in Dhanbad) गया. ये सांप कई महीनों पहले एक कुएं में गिर गया था. जिसके रेस्क्यू से स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली है.

Snake rescued in Dhanbad
Snake rescued in Dhanbad

By

Published : Nov 19, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 3:42 PM IST

धनबाद:जिला के गोविंदपुर प्रखंड के तुमादाहा बस्ती में एक कुआं से अत्यंत ही जहरीले सांप का रेस्क्यू किया गया. सांप कई महीनों से कुएं में पड़ा हुआ था और गांव के लोग भयभीत थे. सांप के पकड़े जाने के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है (Snake rescued in Dhanbad).

यह भी पढ़ें:जमशेदपुर के जुबली पार्क में अजगर सांपः देखिए, रेस्क्यू का Live Video

कई महीनों पहले कुएं में सांप गिरा था: धनबाद में सांप का रेस्क्यू आखिरकार किया गया. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस कुआं में विगत कई महीनों पूर्व यह सांप गिर गया था. जिसके बाद सांप पकड़ने वाले को एक बार बुलाया गया था लेकिन उस समय कुंआ में सांप नजर नहीं आया. सांप पकड़ने वाले लोग बैरंग वापस लौट गए. लेकिन शनिवार की अहले सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने फिर से कुएं में सांप को देखा. जिसके बाद स्नैक कैचर अजय गुप्ता को फोन कर बुलाया गया. जिसके बाद अजय गुप्ता ने काफी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे सांप को कुएं से निकाला गया.

देखें वीडियो



सांप पर्यावरण के लिए जरूरी: अजय गुप्ता ने बताया कि वह 15 वर्षों की उम्र से ही अपने पिता से प्रेरित होकर सांप को पकड़ने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगभग 10 वर्षों से भी अधिक समय से वह सांप पकड़ रहे हैं और अब तक अनगिनत सांपों को उन्होंने इंसानों से बचाया है और इंसानों को भी उन्होंने सांप के काटने से बचाया है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि सांप पर्यावरण के लिए बहुत ही जरूरी है सांपों को मारना नहीं चाहिए. अगर सांप दिखे तो निकटतम सांप पकड़ने वाले लोग या वन विभाग को सूचना देनी चाहिए. साथ ही साथ उन्होंने सांप के काटने के बाद लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए क्या-क्या करनी चाहिए इसके बारे में भी जानकारी दी.

Last Updated : Nov 19, 2022, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details