धनबाद:जिला के गोविंदपुर प्रखंड के तुमादाहा बस्ती में एक कुआं से अत्यंत ही जहरीले सांप का रेस्क्यू किया गया. सांप कई महीनों से कुएं में पड़ा हुआ था और गांव के लोग भयभीत थे. सांप के पकड़े जाने के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है (Snake rescued in Dhanbad).
यह भी पढ़ें:जमशेदपुर के जुबली पार्क में अजगर सांपः देखिए, रेस्क्यू का Live Video
कई महीनों पहले कुएं में सांप गिरा था: धनबाद में सांप का रेस्क्यू आखिरकार किया गया. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस कुआं में विगत कई महीनों पूर्व यह सांप गिर गया था. जिसके बाद सांप पकड़ने वाले को एक बार बुलाया गया था लेकिन उस समय कुंआ में सांप नजर नहीं आया. सांप पकड़ने वाले लोग बैरंग वापस लौट गए. लेकिन शनिवार की अहले सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने फिर से कुएं में सांप को देखा. जिसके बाद स्नैक कैचर अजय गुप्ता को फोन कर बुलाया गया. जिसके बाद अजय गुप्ता ने काफी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे सांप को कुएं से निकाला गया.
सांप पर्यावरण के लिए जरूरी: अजय गुप्ता ने बताया कि वह 15 वर्षों की उम्र से ही अपने पिता से प्रेरित होकर सांप को पकड़ने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगभग 10 वर्षों से भी अधिक समय से वह सांप पकड़ रहे हैं और अब तक अनगिनत सांपों को उन्होंने इंसानों से बचाया है और इंसानों को भी उन्होंने सांप के काटने से बचाया है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि सांप पर्यावरण के लिए बहुत ही जरूरी है सांपों को मारना नहीं चाहिए. अगर सांप दिखे तो निकटतम सांप पकड़ने वाले लोग या वन विभाग को सूचना देनी चाहिए. साथ ही साथ उन्होंने सांप के काटने के बाद लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए क्या-क्या करनी चाहिए इसके बारे में भी जानकारी दी.