धनबाद: कोयलांचल में 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस दौरान लोगों को पहले जागरूक किया गया. जगह-जगह लोगों को गुलाब के फूल देकर और नुक्कड़ नाटक कर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई. उसके बावजूद भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है.
दो हाइवा को किया गया जब्त
32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव और डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार ने भारी वाहनों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. इस अवसर पर डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में मोटर वाहन निरीक्षक और सड़क सुरक्षा सेल की डीपीआईयू टीम ने एनएच-32 काको मोड़ के पास भारी वाहनों की सघन जांच की. अभियान में बिना कागजात और नियमों के उल्लंघन करने के वाले 15 वाहनों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना वसूला गया. अभियान में दो हाइवा को जब्त कर कतरास थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया.