धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रथम चरण का चुनाव छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो हुआ. वहीं, धनबाद में आगामी 16 दिसंबर को सभी विधानसभाओं में चुनाव होना है. जिसके लिए जिला प्रशासन रेस हो गया है. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद ही जिले की पुलिस सक्रिय हो गई है. धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर पुलिस ने वाहनों की जांच की. इसमें टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों की जांच की गई. वाहन चालकों के गाड़ियों के पेपर की जांच की भी हुई. दोपहिया वाहनों में हेलमेट, डिक्की, आवश्यक कागजात सहित अन्य कागजातों की जांच की गई. वहीं, फोर व्हीलर गाड़ियों की डिक्की की भी जांच की गई.