धनबाद. जिले में बढ़ते क्राइम को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर धनबाद के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 2 चक्के और चार पहिया वाहन की सघन चेकिंग की गई. वहीं, धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा भी चार पहिया वाहन की डिक्की से लेकर पूरी गाड़ी की गहनता से चेकिंग की गई. वहीं, मौके पर उपस्थित पुलिस ने बताया कि यह चेकिंग लगातार धनबाद की जगह पर चलाई जा रही है.
धनबाद में बढ़ते अपराध को रोकने में जुटी पुलिस, चौक-चौराहों पर चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान
धनबाद में बढ़ते क्राइम को देखते हुए विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लोग मास्क और हेलमेट लगाकर चलें, इसको भी लेकर हिदायत दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में बुधवार को मिले 514 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 6,761
इसमें गाड़ी के हर एक भाग की गहनता से चेकिंग की जा रही है. साथ ही लोग मास्क और हेलमेट लगा कर चलें, इसको भी लेकर हिदायत दी जा रही है. बता दें कि हाल के दिनों में कोयलांचल में चोरी और छिनतई जैसी अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है. आए दिन लोग ऐसे मामलों का शिकार हो रहे हैं. कई बार ऐसी चेकिंग में ही अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. इसके साथ ही बाइक चलाने के दौरान हेलमेट और मास्क नहीं लगाने पर पुलिस के द्वारा सख्ती बरती जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.