धनबाद: कोयलांचल में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. खासकर आलू,टमाटर और मिर्च के दाम बढ़ने से लोगों के किचन का बजट गड़बड़ा गया है. लोग पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे हैं. लोगों का रोजगार छिन चुका है ऐसे में सब्जियों के बढ़े दाम ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.
सब्जियों के बढ़े दाम को लेकर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता इजहार अहमद ने अनोखा विरोध करते हुए आलू, प्याज,टमाटर,मिर्चा,करेला आदि से बनी एक माला को पहनकर विरोध प्रकट किया.
उन्होंने खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी धनबाद के माध्यम से सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन को एक पत्र देकर महंगाई पर नियंत्रण करने की मांग की है.
कोयलांचल धनबाद में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आलू 35-40 किलो, प्याज 30 किलो तक बिक रहा है. कोई भी सब्जी 40 से कम में बाजार में उपलब्ध नहीं है.