धनबाद: जिला में पुरूष नसबंदी को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाया जा रहा है. शहर के रणधीर वर्मा चौक के समीप नुक्कड़ नाटक किया गया. इस पखवाड़े का आयोजन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी धनबाद की तरफ से किया गया है.
जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन
शहर के रणधीर वर्मा चौक के समीप गांधी सेवा सदन के पास आज नसबंदी को लेकर नुक्कड़ नाटक किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नसबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस माध्यम से लोगों को यह बताने का प्रयास किया गया कि छोटा परिवार सुखी परिवार होता है और लोगों को लड़का हो या लड़की मात्र दो ही बच्चे रखनी चाहिए. ज्यादा बच्चे रहने से उनकी देखभाल पढ़ाई लिखाई में परेशानी होती है. इन सभी चीजों को बताने का प्रयास किया गया.