झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा जागरूक - धनबाद में पुरुष नसबंदी को लेकर किया गया जागरुक

धनबाद जिला में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया. जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में छोटा परिवार सुखी परिवार होता और पुरूष नसबंदी के बारे में जानकारी दी जा रही है.

vasectomy fortnight organized in dhanbad
पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन

By

Published : Dec 3, 2020, 9:39 AM IST

धनबाद: जिला में पुरूष नसबंदी को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाया जा रहा है. शहर के रणधीर वर्मा चौक के समीप नुक्कड़ नाटक किया गया. इस पखवाड़े का आयोजन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी धनबाद की तरफ से किया गया है.

देखें पूरी खबर


जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन
शहर के रणधीर वर्मा चौक के समीप गांधी सेवा सदन के पास आज नसबंदी को लेकर नुक्कड़ नाटक किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नसबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस माध्यम से लोगों को यह बताने का प्रयास किया गया कि छोटा परिवार सुखी परिवार होता है और लोगों को लड़का हो या लड़की मात्र दो ही बच्चे रखनी चाहिए. ज्यादा बच्चे रहने से उनकी देखभाल पढ़ाई लिखाई में परेशानी होती है. इन सभी चीजों को बताने का प्रयास किया गया.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः आंदोलनरत किसानों के समर्थन में उतरी गुरुद्वारा कमेटी, राष्ट्रपति से लगाई गुहार


पुरूषों को कराना चाहिए नसबंदी
साथ ही नुक्कड़ के माध्यम से यह भी बताने का प्रयास किया गया कि पुरूषों को भी काफी संख्या में आगे बढ़कर नसबंदी कराने चाहिए. इससे किसी प्रकार की कोई कमजोरियां परेशानी पुरूषों को नहीं होती है. नुक्कड़ कर रही महिला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की नुक्कड़ के माध्यम से काफी संख्या में लोग जागरूक भी हो रहे है. लोग नंबर लेकर डॉक्टर के पास पहुंच भी रहे हैं. नाटक कर्मियों ने कहा कि जिला के सभी 8 प्रखंडों में इस प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details