धनबाद:कोयलांचल में स्वास्थ्यकर्मियों को तेजी से कोरोना का टीका दिए जाने के उद्देश्य से शुक्रवार से सदर अस्पताल में भी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. आने वाले दिनों में जल्द ही सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच में भी टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा. वहीं उपायुक्त ने स्वास्थ्यकर्मियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लगाने का आग्रह किया है.
सिविल सर्जन ने लगवाया टीका
जानकारी के अनुसार, पूरे देश के साथ-साथ कोयलांचल में भी 16 जनवरी से कोरोना का टीका दिया जा रहा है. सर्वप्रथम जिले के टुंडी और तोपचांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना का टीका सफाई कर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जा रहा था. प्रतिदिन दोनों जगह मिला कर 200 लोगों को टीका दिया जाना था. लेकिन अब तक मात्र लगभग ढाई सौ लोगों ने कोरोना का टीका लिया है. जिस कारण ज्यादा तेजी बढ़ाने के उद्देश्य से अब जिले के सदर अस्पताल में भी वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने किया. वहीं सदर अस्पताल में शुक्रवार से सिविल सर्जन गोपाल दास ने भी कोरोना का टीका लगवाया. जिसके बाद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भी कोरोना का टीका लिया.
सदर अस्पताल में किया जाएगा टीकाकरण