झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में अफवाहों के कारण टीकाकरण की गति हुई धीमी, डीसी और डीडीसी ग्रामीणों को जागरूक करने में जुटे

धनबाद के ग्रामीण इलाकों में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार धीमी देखी जा रही है. जिसका मुख्य कारण टीकाकरण को लेकर अफवाह बताया जा रहा है. धनबाद डीसी और डीडीसी ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर अफवाहों पर नकेल कस रहे हैं.

vaccination slowed down due to rumors in dhanbad
धनबाद में अफवाहों के कारण टीकाकरण की गति हुई धीमी

By

Published : Jun 9, 2021, 12:56 PM IST

धनबाद: जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार धीमी देखी जा रही है. जिसका मुख्य कारण टीकाकरण को लेकर अफवाह उड़ना बताया जा रहा है. अब जिला प्रशासन ने अफवाहों पर नकेल कसने के लिए कमर कस ली है. खुद धनबाद डीसी और डीडीसी ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर अफवाहों पर नकेल कस रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 603 नए मरीज मिले, 13 लोगों की गई जान

प्रशासन लोगों को कर रही जागरूक

जिले के ग्रामीण इलाकों में खासकर जहां पर शिक्षा की कमी है. उन जगहों पर काफी कम संख्या में लोग टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं. अब जिला प्रशासन ने अफवाहों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. खुद धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह और धनबाद उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास पूरी टीम के साथ ग्रामीण इलाके खासकर टुंडी और पूर्वी टुंडी प्रखंड का भ्रमण कर रहे हैं और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी कर रहे हैं.

क्या बोले धनबाद उप विकास आयुक्त

धनबाद उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास में ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि एक समुदाय विशेष के लोग जहां रह रहे हैं, वहां शिक्षा का अभाव है जिस कारण इस प्रकार की दिक्कत सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि कुछ जनप्रतिनिधि भी कोरोना टीकाकरण को लेकर डर रहे हैं. जिनका भ्रमण के दौरान ऑन द स्पॉट ही टीकाकरण करवाया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इस प्रकार की अफवाह फैल गई है कि शुगर से ग्रसित लोग अगर टीका लेते हैं तो वह मर जाते हैं. उन्होंने बताया कि वे खुद एक शुगर से ग्रसित व्यक्ति हैं और उन्होंने टीके का दोनों रोज ले लिया है. उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और टीका अवश्य लगवाएं क्योंकि कोरोना का एकमात्र बचाव टीकाकरण ही है.

ये भी पढ़ें-पलामू में स्प्रिट का काला कारोबार, एक-एक तस्कर की हो रही 15 से 20 करोड़ महीने की कमाई

18 प्लस वालों में जबरदस्त उत्साह

दशरथ चंद्र ने बताया कि शुरुआती समय में 45 प्लस टीकाकरण अभियान में जबरदस्त तेजी देखी गई थी. लेकिन कुछ दिनों के बाद टीकाकरण अभियान धीमी हुई है. धीरे-धीरे लोग अब टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं और प्रतिदिन इसमें बढ़ोतरी देखी जा रही है. उन्होंने बताया कि 18 प्लस वालों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. लगातार जिला प्रशासन वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है और सभी को वैक्सीन आने वाले दिनों में दे दी जाएगी.

22 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू

आपको बता दें कि 18 प्लस वाले में युवाओं में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. जिस कारण जिला प्रशासन को काफी दिक्कतें आ रही है. कुछ दिनों से लगातार 18 प्लस की वैक्सीन खत्म हो जा रही है और लोगों को कई दिनों तक इंतजार भी करना पड़ रहा है. लगातार कुछ दिनों से टीकाकरण बंद होने के बाद बुधवार को जिले के कुल 22 केंद्रों में सुबह 9 बजे से 18 प्लस वालों के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा.

इन स्थानों पर 18 प्लस वालों को दिया जाएगा टीका

1.धनबाद सदर
2.अशोक नगर
3.प्राथमिक स्कूल b-block भूली
4.गुजराती स्कूल बैंक मोड़
5.अल इस्लाह वासेपुर
6.जिला स्कूल बाबूडीह
7.जगजीवन नगर
8.मध्य विद्यालय केंदुआडीह
9.पंचायत भवन समसिखरा
10.बलियापुर सीएचसी
11.बाघमारा पीबी
12.डीएवी स्कूल बानियाहिर झरिया
13.मिनी आईटीआई झरिया
14.सीएचसी बाघमारा एक
15. सीएचसी बाघमारा दो
16.प्रसाद मध्य विद्यालय निरसा
17पंचायत भवन पाथरकुंआ
18.तोपचांची सीएचसी
19.गोमो
20.टुंडी सीएचसी
21.गढ रघुनाथपुर
22.गोविंदपुर सीएचसी

डॉ राणा ने दि जानकारी

डॉ राणा ने बताया कि 18 प्लस वाले व्यक्ति को लेकर रांची से जिस प्रकार की डोज मिल रही है. उसी प्रकार टीकाकरण केंद्र को घटाया और बढ़ाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details