धनबाद: जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार धीमी देखी जा रही है. जिसका मुख्य कारण टीकाकरण को लेकर अफवाह उड़ना बताया जा रहा है. अब जिला प्रशासन ने अफवाहों पर नकेल कसने के लिए कमर कस ली है. खुद धनबाद डीसी और डीडीसी ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर अफवाहों पर नकेल कस रहे हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 603 नए मरीज मिले, 13 लोगों की गई जान
प्रशासन लोगों को कर रही जागरूक
जिले के ग्रामीण इलाकों में खासकर जहां पर शिक्षा की कमी है. उन जगहों पर काफी कम संख्या में लोग टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं. अब जिला प्रशासन ने अफवाहों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. खुद धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह और धनबाद उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास पूरी टीम के साथ ग्रामीण इलाके खासकर टुंडी और पूर्वी टुंडी प्रखंड का भ्रमण कर रहे हैं और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी कर रहे हैं.
क्या बोले धनबाद उप विकास आयुक्त
धनबाद उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास में ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि एक समुदाय विशेष के लोग जहां रह रहे हैं, वहां शिक्षा का अभाव है जिस कारण इस प्रकार की दिक्कत सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि कुछ जनप्रतिनिधि भी कोरोना टीकाकरण को लेकर डर रहे हैं. जिनका भ्रमण के दौरान ऑन द स्पॉट ही टीकाकरण करवाया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इस प्रकार की अफवाह फैल गई है कि शुगर से ग्रसित लोग अगर टीका लेते हैं तो वह मर जाते हैं. उन्होंने बताया कि वे खुद एक शुगर से ग्रसित व्यक्ति हैं और उन्होंने टीके का दोनों रोज ले लिया है. उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और टीका अवश्य लगवाएं क्योंकि कोरोना का एकमात्र बचाव टीकाकरण ही है.
ये भी पढ़ें-पलामू में स्प्रिट का काला कारोबार, एक-एक तस्कर की हो रही 15 से 20 करोड़ महीने की कमाई