धनबाद: जिले के सरायढेला स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मरीज और उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मरीज ने अस्पताल प्रशासन पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
जगजीवन नगर के रहने वाले राजू यादव ने 3 फरवरी को प्रगति नर्सिंग होम में पथरी का ऑपरेशन करवाया था. डॉक्टर पुरोहित ने राजू का ऑपरेशन किया था, ऑपरेशन के बाद राजू अस्पताल से घर चला गया, लेकिन इस ऑपरेशन के बाद भी उसे राहत नहीं मिली, जिसके बाद उसने फिर से अल्ट्रासाउंड करवाया. दूसरी बार अल्ट्रासाउंड कराने पर पेट में फिर पथरी होने का पता चला, जिसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.