झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद रेलवे स्टेशन में पार्किंग विवाद में हंगामा, ट्रैफिक पुलिस पर पैसे लेने का आरोप - ट्रैफिक पुलिस पर पैसे लेने का आरोप

यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए रेलवे की तरफ से निर्माण की गई 'थ्रू लेन पार्किंग' सुविधा दबंगों और पुलिस के लिए कमाऊ व्यवस्था बन गयी है. इसी अवैध कमाई के बंटवारे में विवाद होने के बाद बुधवार को कई दबंग थ्रू लेन पार्किंग को अवरूद्ध कर घंटों मनमानी करते दिखे.

parking dispute, पार्किंग विवाद
हंगामा करते लोग

By

Published : Feb 5, 2020, 9:21 PM IST

धनबाद:धनबाद रेलवे स्टेशन में यातायात को सुचारू रखने के लिए रेलवे पुलिस की तरफ से पार्किंग की सुविधा दी गई है. लेकिन स्थानीय दबंगों और ट्रैफिक पुलिस के लिए यह एक बड़ी कमाई का जरिया बन गया है. इसका एक नजारा धनबाद रेलवे स्टेशन में देखने को मिला. जहां पर आम राहगीरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा और स्टेशन परिसर में जाम की स्थिति बन गई.

देखें पूरी खबर

पार्किंग अवरूद्ध कर घंटों की मनमानी
बता दें कि शहर के स्टेशन रोड में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए रेलवे की तरफ से निर्माण की गई 'थ्रू लेन पार्किंग' सुविधा दबंगों और पुलिस के लिए कमाऊ व्यवस्था बन गयी है. इसी अवैध कमाई के बंटवारे में विवाद होने के बाद बुधवार को दबंगो ने थ्रू लेन पार्किंग को अवरूद्ध कर घंटों मनमानी करते दिखे. बाद में मौके पर रेल पुलिस के अधिकारी पहुंचे और दबंगों की तरफ से लगाए अवरोधों को हटाया.

यातायात पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप
इस बारे में पार्किंग क्षेत्र के जफरुल्ला कुरैशी ने बताया कि यातायात पुलिस के अवैध पैसों की मांग की वजह से पार्किंग लेन को जाम किया गया है. जबकि यातायात पुलिस के इंस्पेक्टर राजेश्वर वर्मा का कहना है कि स्टेशन परिक्षेत्र के थ्रू लेन पार्किंग से जिला यातायात पुलिस का कोई लेना-देना नहीं है. अगर किसी ने पार्किंग क्षेत्र को अवरूद्ध किया है तो रेल पुलिस कार्रवाई करेगी.

ट्रैफिक पुलिस पर पैसे लेने का आरोप निराधार
इधर, यातायात पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि वहां पर बैरिकेडिंग लगाकर मार्ग को अवरुद्ध करने का काम वहां के दबंगों ने किया है. इससे ट्रैफिक पुलिस का कोई लेना देना नहीं है. अगर ऐसा किया गया है तो सरकारी काम में बाधा देने का काम वहां के दबंगों ने किया है.जिस पर रेल पुलिस कार्रवाई करेगी. ट्रैफिक पुलिस ने इस पूरे मामले पर नजर बनाए रखा है. ट्रैफिक पुलिस पर पैसे लेने का आरोप निराधार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details