धनबाद: जोरापोखर थाना क्षेत्र के फुसबंग्ला स्थित हनुमान नगर में सरस्वती पूजा का विसर्जन होने के बाद असामाजिक तत्वों के द्वारा पंडाल में आपत्तिजनक सामान फेंका गया. जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने जोरापोखर थाना का घेराव किया और थाना के समीप सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना था की 9:30 बजे यह घटना घटी, जोरापोखर पुलिस को घटना की सूचना दी गई. लेकिन पुलिस 1:30 बजे पूजा पंडाल पहुंची तब आपत्तिजनक सामान जब्त किया गया. घटना के बाद से इलाके में तनाव देखा जा रहा है. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
असमाजिक तत्वों के खिलाफ लोगों में आक्रोश, थाना का घेराव कर जमकर किया बवाल - झारखंड खबर
धनबाद के जोरापोखर थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा का विसर्जन होने के बाद असामाजिक तत्वों के द्वारा पंडाल में आपत्तिजनक सामान फेंका गया. आक्रोशित लोगों ने जोरापोखर थाना का घेराव किया और थाना के समीप सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें-धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट, कई जख्मी
मामले को लेकर स्थानीय भाजपा नेता अशोक मिश्रा ने कहा कि सारे लोग सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए गए हुए थे तभी असामाजिक तत्वों के द्वारा आपत्तिजनक सामान पंडाल में फेंक दिया गया. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जब हम लोगों ने देखा तो पुलिस को 9:30 बजे सूचना दी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. जिसके बाद बजरंग दल के नेता और भाजपा के नेताओं को सूचित किया गया. तब सभी लोग आए. भाजपा और बजरंग दल के नेताओं के द्वारा पुलिस को फोन किया गया तब पुलिस पंडाल पहुंची और आपत्तिजनक सामान जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी यह घिनौनी हरकत की है, माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई है. उसकी पहचान कर जल्द प्रशासन कार्रवाई करें.
वहीं, स्थानीय बजरंग दल के रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग पंडाल आए तो आपत्तिजनक सामान पंडाल में फेंका हुआ था. हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची जिसके बाद स्थानीय लोग और कई लोग मौके पर पहुंचे. ऐसी घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस वैसे लोगों को जल्द चिन्हित कर कार्रवाई करें.