झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद महिला थाना में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, सेना के जवान पर शादी करके छोड़ने का आरोप - ETV Jharkhand

धनबाद महिला थाना में ग्रमीण महिलाओं ने एक लड़की के पक्ष में जमकर हंगामा किया. महिलाओं का कहना के भारतीय सेना के एक जवान ने उस लड़की से शादी की है लेकिन, अब वह उसे छोड़कर दूसरी लड़की से शादी कर रहा है. हालांकि लड़के पक्ष ने इसे झूठा आरोप बताया और कहा कि उसने कोई शादी नहीं की है, वह लड़की उसकी बहन के समान है.

Dhanbad women police station
Dhanbad women police station

By

Published : Jun 25, 2022, 2:16 PM IST

धनबाद: जिला के महिला थाना (Dhanbad women police station) में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसमें काफी संख्या में एक गांव से ग्रामीण महिला थाना पहुंची और एक युवती के पक्ष में हंगामा किया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को समाझाया और मामले में जांच करने की बात कह कर उन्हें शांत कराया गया. युवती पक्ष का आरोप है कि पठानकोट में पदस्थापित भारतीय सेना के एक जवान ने उसके साथ शादी रचाई है और अब वह उसे छोड़कर किसी अन्य युवती से शादी करने जा रहा है. जबकि युवक पक्ष का कहना है कि युवती उसकी बहन के समान है. उन दोनों की कोई शादी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें:रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार, शादी के नाम पर यौन शोषण और फिर...

सेना कार्यालय में हुई है जांच:मामले की जांच पठानकोट सेना कार्यालय (Pathankot Army Office) की ओर से भी की गई थी, जिसमें युवती का आरोप बेबुनियाद निकला है. आरोपी युवक के भाई ने कहा कि युवती की ओर से लगाए जा रहे आरोपों की पुलिस जांच करा ले. यह पूरा आरोप निराधार निकलेगा. युवक पक्ष का कहना है कि युवती सुनियोजित तरीके से सेना के जवान को फंसा कर आर्थिक दोहन का मंसूबा पाले हुए है.

देखें वीडियो

दोनों पक्षों में होता था मेल मिलाप: इस संबंध में मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों का मेल मिलाप होता था लेकिन, युवक-युवती का संबंध पति पत्नी जैसा था या भाई बहन का, यह बता पाना फिलहाल मुश्किल है. युवती ने बताया कि दहेज के लालच में युवक उसे छोड़कर किसी अन्य युवती से शादी रचा रहा है. युवक ने उसके साथ साल 2019 में एक कमरे में शादी की थी. हालांकि युवती द्वारा शादी का कोई भी प्रमाण पेश नहीं किया जा सका है, जिससे मामला पेंचीदा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details