झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: निजी अस्पताल में मौत के बाद हंगामा, कोविड के नाम पर लाखों की वसूली का आरोप

धनबाद के बरटांड स्थित द्वारिका दास जालान मेमोरियल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि बिना कोविड जांच रिपोर्ट के ही मरीज का इलाज किया गया.

Uproar after death in private hospital in dhanbad
धनबाद: निजी अस्पताल में मौत के बाद हंगामा, कोविड के इलाज के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप

By

Published : May 1, 2021, 1:22 PM IST

धनबाद: शनिवार को द्वारिका दास जालान मेमोरियल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि कोविड रिपोर्ट के नाम पर अस्पताल की ओर से अवैध वसूली की गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 5,961 संक्रमित, 120 लोगों की गई जान

सूचना मिलने के बाद से पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराने में जुटी है. परिजन अब अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कह रहे हैं.

क्या है पूरा मामला

बताते चलें कि कुमारधुबी के रहने वाले 45 साल के संजय सिंह को 26 अप्रैल को भर्ती कराया गया था. इस दौरान कोविड और अन्य जांच के लिए अस्पताल ने रुपए भी लिए. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की ओर से जांच के नाम पर पैसे भी लिए गए, लेकिन जांच नहीं की गई. कोविड की जांच कराने के नाम पर आजकल कहते हुए टालमटोल की गई.

आज मरीज की अचानक मौत होने के बाद अस्पताल से जांच रिपोर्ट मांगी जा रही है, लेकिन अस्पताल जांच रिपोर्ट नहीं दे रहा है. ऊपर से सभी डॉक्टर अस्पताल से फरार हैं. इलाज के नाम पर अस्पताल प्रबंधन ने डेढ़ लाख रुपए लिए हैं. अब उनके पास कोविड जैसी जांच रिपोर्ट भी नहीं है. परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details