बाघमारा,धनबाद: इग्नू अध्यन केंद्र महुदा की तरफ से मध्य विद्यालय कुमारडीह में 'उन्नत भारत अभियान' के तहत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्यों ने बच्चों को नाखून काटने और साबुन से हाथ धोने के विधि और फायदे बताए. इसके साथ ही स्वच्छता के फायदे भी बताए और कहा कि स्वस्थ्य रहने के कई फायदे हैं.
इग्नु अध्ययन केंद्र का 'उन्नत भारत अभियान', बताए गए स्वच्छता के फायदे - बताए स्वच्छता के फायदे
धनबाद के बाघमारा स्थित इग्नू अध्यन केंद्र महुदा की तरफ से मध्य विद्यालय कुमारडीह में 'उन्नत भारत अभियान' के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर उन्हें स्वच्छता के फायदे भी बताए गए.
ये भी पढ़ें-महागठबंधन की सरकार के सामने कई चुनौतियां, जेवीएम भाजपा की बी टीम: गीता कोड़ा
महाविद्यालय के प्राचार्य सह समन्वयक प्रो गंगेश झा ने बताया कि 'उन्नत भारत अभियान' के तहत कुमारडीह गांव को गोद लिया गया है. इस गांव से स्वच्छता का दीप जलाना है. प्रथम चरण में इस गांव के लोगों को प्लास्टिक मुक्ति के प्रति जागरुक किया गया. दूसरे चरण में विद्यालय में स्वच्छता के प्रति बच्चों को जानकारी दिया जा रही है. आगे भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर गांव के लोगों को जागरुक करते रहेंगे.