धनबाद:जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित न्यू रमजान कॉलोनी में देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक घर में बम फेंक कर दहशत फैलाने की कोशिश की. घर में रहने वाले व्यवसायी के अनुसार लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए. करीब ढाई लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है.
धनबाद: व्यवसायी के घर में अज्ञात बदमाशों ने फेंका बम, लाखों का सामान जलकर खाक - dhanbad news
धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार में देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर में बम फेंक दिया. जिससे घर में रखे सामान जलकर खाक हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन अब तक आरोपियों का पहचान नहीं हो पाई है. करीब ढाई लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-क्रिकेट खेलने निकले युवक की सड़क हादसे में मौत, बिना हेलमेट पहने चला रहा था बाइक
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित व्यवसायी बॉबी ने बताया कि रात के करीब 2 बजे अचानक धमाका हुआ. घर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने देखा कि गेस्ट रूम का सारा सामान जलकर खाक हो गया है. उन्होंने बताया कि हमारी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है. बताया जा रहे है दहशत फैलाने के मकसद से बम विस्फोट किया गया था. दिवाली की रात भी इस तरह की घटना घटी थी. घटना के बाद पूरे परिवार और आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि घटना को किसने अंजाम दिया है, अब तक खुलासा नहीं हो सका है.