धनबाद: शक्ति ग्राम विकास संघ और ऋषिकेश महतो पब्लिक एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आने वाले दिनों में जिले में एक विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. इसके लिए चंदनकियारी में जमीन भी चिन्हित कर ली गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फरवरी या मार्च महीने में विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगें. टुंडी विधायक मथुरा महतो ने इस बात की जानकारी दी.
चंदनकियारी में होगी विश्वविद्यालय की स्थापना, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिलान्यास - Shakti Gram Vikas Sangh
धनबाद में शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक उच्च विद्यालय के छात्रों ने गुरु शिष्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टुंडी विधायक मथुरा महतो शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-फतेपुर गुंडलिया ने जरमुंडी को 2 विकेट से हराया, सांसद ने विजेता टीम को दी बधाई
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक उच्च विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों ने गुरु शिष्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें टुंडी विधायक मथुरा महतो और एसडीएम सुरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक मथुरा महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शक्ति ग्राम विकास संघ और ऋषिकेश महतो पब्लिक एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से बीएड कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत कई स्कूल भी चलाए जा रहें है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भी जमीन चिन्हित कर ली गई है. फरवरी या मार्च महीने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगें.