बाघमारा, धनबाद: जिले में संयुक्त मोर्चा ने शुक्रवार को विरोध दिवस के रूप में मनाया. वहीं, प्रदर्शन कर रहे यूनियन नेताओं ने कहा कि वह सभी कार्यकर्ता केंद्रीय नेतृत्व पर पूर्ण रूप से विश्वास करते हैं और केंद्रीय आदेश का पालन पूर्ण रूप से करेंगे. इसके लिए वे लोग किसी भी तरह का आंदोलन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वे लोग कोल इंडिया का निजीकरण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे.
धनबाद में संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन, कोल इंडिया के निजीकरण का किया विरोध - धनबाद में कोल इंडिया के निजीकरण के विरोध में नारेबाजी
बाघमारा के बीसीसीएल बरोरा-1 के मुराईडीह कोलियरी में संयुक्त मोर्चा ने केंद्र सरकार के कोल इंडिया में 100% एफडीआई करने के विरोध में प्रदर्शन किया. यूनियन नेताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए एफडीआई को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की.
धनबाद में संयुक्त मोर्चा ने कोल इंडिया के निजीकरण का किया विरोध
प्रदर्शन के दौरान यूनियन नेताओं ने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन बरोरा एक महाप्रबंधक चितरंजन कुमार को सौंपा. इसमें मुख्य रूप से यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन एटक की ओर से क्षेत्रीय सचिव संतोष गोराई, एचएन प्रसाद गांधी, आरसीएमएस के वरीय नेता महेंद्र सिंह, लग्न देव यादव, केआईएमपी की ओर से प्रदीप रवानी और संयुक्त मोर्चा की ओर से जगदीश रवानी, वीरेंची शर्मा, नवल किशोर महतो, हीरालाल महतो, राजीव प्रसाद महतो, भोला चौहान और अन्य उपस्थित थे.