धनबाद: कोयलांचल के गोविंदपुर नीचे बाजार स्थित मां रक्षा काली मंदिर में काली पूजा के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. रात में बलि भी होती है. छठ तालाब से स्नान कर दंडवत होते हुए श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचते हैं. इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी मनोकामना मांगी जाती है, मां उसे पूरा करती हैं.
गौरतलब है कि मां रक्षा काली मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना है. मंदिर के पुजारी बताते हैं कि 10 हजार से भी ज्यादा की संख्या में यहां पर श्रद्धालु पहुंचते हैं. सभी मां की पूजा आराधना करते हैं. इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि काली मां की मूर्ति एक ही दिन में तैयार होती है. दूसरे दिन सूर्योदय से पहले मूर्ति का विसर्जन कर दिया जाता है. यहां पर काली पूजा के दिन रात 12 बजे से बलि भी दी जाती है.