धनबाद: झरिया के लिलोरी पथरा के लोगों ने अनोखे तरीके से सांसद और मेयर का विरोध जताया. पोस्टर के माध्यम से लोगों ने सांसद पीएन सिंह और मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का विरोध किया.
कोरोना संक्रमण के दौरान सांसद और मेयर हुए लापता के पोस्टर लगाए. कुछ इस तरह से हाथों में पोस्टर लेकर लोगों ने दोनों जनप्रतिनिधियों का विरोध जताया. लोगों का कहना है के चुनाव के समय नेता आते हैं और वोट मांगते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद जनप्रतिनिधि उन्हें भूल जाते हैं.
इसलिए पोस्टर के माध्यम से लापता जनप्रतिनिधियों की खोज की जा रही है. लोगों ने कहा कि अभी तक यहां के लोगों के लिए लॉकडाउन के दौरान किसी भी जनप्रतिनिधियों के जरिए कोई भी पहल नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- राज्य में मिले दो और कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 127
वहीं, लोगों ने कहा कि मोदी आहार सांसद और मेयर के जरिए कई जगहों पर अनाज बांटा जा रहा है, लेकिन यहां के लोग मोदी आहार के लिए तरस रहें हैं. उन्होंने कहा कि हम इस उम्मीद से वोट देते हैं कि विपत्ति के समय मे हमारे जनप्रतिनिधि हमेशा खड़े रहें, लेकिन खड़े रहना तो दूर की बात है. इन जनप्रतिनिधियों ने तो हमारा हाल तक जानने के लिए नही पहुंचे हैं. शायद इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके कानों तक यह आवाज पहुंच पाए और वे हम तक पहुंचे.