झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देश में बिजली की कमी नहीं, इलेक्ट्रिसिटी न पहुंचा पाना राज्य सरकार की विफलता : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री कृष्ण लाल गुज्जर - jharkhand news

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री कृष्ण लाल गुज्जर ने धनबाद डीवीसी का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से झारखंड की हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में बिजली की कमी नहीं है. लोगों तक इलेक्ट्रिसिटी न पहुंचा पाना राज्य सरकार की विफलता है.

Union Power Minister visited Dhanbad DVC
Union Power Minister visited Dhanbad DVC

By

Published : Apr 18, 2022, 7:36 PM IST

धनबाद: भारत सरकार के अधीन डीवीसी एक मात्र ऐसा निगम है, जो सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन करता है. पिछले वर्ष बिजली उत्पादन के क्षेत्र में डीवीसी ने रिकॉर्ड कायम किया है. 484 लाख मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर कीर्तिमान रचा है. यह बातें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री कृष्ण लाल गुज्जर ने कही. उन्होंने यह भी कहा कि देश में बिजली की कमी नहीं है. लोगों तक इलेक्ट्रिसिटी न पहुंचा पाना राज्य सरकार की विफलता है.

इसे भी पढ़ें:DVC के तीन पावर प्लांट को झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड ने जारी किया शो कॉज, लग सकता है 3.30 करोड़ का जुर्माना

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सोमवार को डीवीसी मैथन का दौरा करने पहुंचे थे. मैथन स्थित गोगना ग्राउंड पहुंचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री को डीवीसी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद उन्होंने पूरे डीवीसी का दौरा कर हर तरह की जानकारी ली. इस दौरान निगम क्षेत्र में पौधरोपण भी किया.

बिजली उत्पादन की गति समझना इस दौरे का उद्देश्य:केंद्रीय ऊर्जा मंत्री कृष्ण लाल गुज्जर ने कहा कि भारत सरकार अपने सभी निगमों का दौरा कर अपडेट लेने का काम करती है. ऊर्जा के क्षेत्र में किस तरह काम आगे बढ़ रहा है, बिजली उत्पादन का काम किस गति से चल रहा है. यही जानना आज के दौरे का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एकमात्र लक्ष्य हर घर को बिजली पहुंचाना और निर्बाध बिजली देना है. दोनों ही दिशा में काम किया जा रहा है. जब से देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में आई है, पावर सेक्टर के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है. गांव में आज 12 घंटे बिजली मिलती है, जबकि शहरों में 22 घंटे बिजली मिल रही है.

नियमित बिजली उपलब्ध नहीं करा पाना राज्य सरकार की विफलता:झारखंड में बिजली कटौती के बारे में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री कृष्ण लाल गुज्जर ने कहा कि देश के पास बिजली की कमी नहीं है. यह सरासर राज्य सरकार की विफलता है. राज्य सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र पर आरोप मढ़ने का काम करती है. बिजली का भुगतान कीजिए और बिजली लीजिए. केंद्र के पास बिजली की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि डीवीसी बिजली उत्पादन के साथ विद्युत ट्रांसमिशन भी करती है.

ऊर्जा मंत्री ने कहा यह दौरा नहीं है आचार संहिता उल्लंघन:चुनाव आचार संहिता के सवाल पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अपने निगम क्षेत्र का दौरा करना आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है. वह कोई चुनावी भाषण नहीं कर रहे हैं और न किसी तरह का लोकार्पण या उद्घाटन कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्रियों का राज्य में आना चुनाव आचार संहिता का मामला नहीं है. आखिर में उन्होंने कहा कि झारखंड के साथ किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. झारखंड के विकास के लिए जितनी सहयोग राशि की जरूरत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह दे रहे हैं. मौके पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता और डीवीसी चेयरमैन राम नरेश सिंह उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details