धनबादः केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी गिरिडीह में होने वाली जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से गोमो पहुंचीं. गोमो स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके साथ ही तोपचांची अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी और चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल की ओर से फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
यह भी पढ़ेंःहेमंत सरकार में आदिवासी दलित सुरक्षित नहीं, तिलता घटना की हो उच्चस्तरीय जांचः बाबूलाल मरांडी
गोमो स्टेशन पर मीडियो से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य में लूट मची हुई है. राज्य की हेमंत सरकार जनहित में कोई काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में झारखंड सरकार नाकाम है. शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शुद्ध पीने के पानी मिले. इसको लेकर केंद्र सरकार से राज्य सरकार को राशि आवंटित की गयी. लेकिन पिछले सत्र में आए फंड का सही उपयोग नहीं किया गया, जो वापस हो गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोयले का काला खेल चल रहा है.