झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक सचिव ने सिंदरी एफसीआई हर्ल प्लांट का किया निरीक्षण, व्यवस्था पर जताई खुशी - jharkhand news

धनबाद पहुंचे केंद्रीय रसायन और उर्वरक सचिव रजत कुमार मिश्रा ने सिंदरी एफसीआई हर्ल प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूरी व्यवस्था को सही पाया. उन्होंने इस प्लांट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा करने की बात कही.

Union Secretary Rajat Kumar Mishra in dhanbad
Union Secretary Rajat Kumar Mishra in dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2023, 11:02 PM IST

रजत मिश्रा, सचिव, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

धनबाद:दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय केंद्रीय रसायन और उर्वरक सचिव रजत कुमार मिश्रा ने शनिवार को सिंदरी एफसीआई हर्ल प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन सहित हर्ल के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं सचिव ने स्थानीय प्रबंधक से प्लांट में हुए कार्य और उत्पादन के बारे में जानकारी ली. साथ ही जल्द ही प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा करने की बात कही.

यह भी पढ़ें:झारखंड में लगेगा देश का पहला हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी प्लांट, सीएम की मौजूदगी में टाटा के साथ हुआ समझौता

उर्वरक सचिव रजत मिश्रा ने बताया कि हम हर्ल खाद कारखाना के दौरे पर सिंदरी पहुंचे हैं. पूरी व्यवस्था सही तरीके से और बेहतर तरीके से किया गया है. प्लांट का काम कुछ दिनों से बंद था. वहीं उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उन्होंने कहा कि अभी समय निर्धारित नहीं हुआ है. उन्होंने हर्ल कारखाना में सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड का उत्पादन शीघ्र किए जाने की बात कही.

राजस्थान के पीकर से यूरिया गोल्ड किया गया लॉन्च: रजत कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 27 जुलाई को राजस्थान के पीकर से यूरिया गोल्ड लॉन्च किया गया था. इसके उत्पादन से किसानों को बेहतर लाभ मिल सकेगा. इससे कम उर्वरक में ज्यादा फसल का उत्पादन हो सकेगा. उन्होंने बताया कि एफसीआई सिंदरी के खाली पड़े जमीन का इस्तेमाल केंद्र सरकार अन्य प्रोजेक्ट के लिए करेगी. केंद्रीय उर्वरक सचिव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्लांट को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों से भी विचार विमर्श किया गया है. वहीं धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि उर्वरक सचिव का दौरा था. हम लोग भी उनके साथ पहुंचे हैं. जिला प्रशासन से जितना सहयोग होगा, प्लांट चलाने के लिए उतना सहयोग करेंगे.

केंद्रीय मंत्री को करना था निरीक्षण:बता दें कि केंद्रीय उर्वरक फर्टिलाइजर मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया द्वारा सिंदरी प्लांट का निरीक्षण किया जाना था. लेकिन किसी कारणवश उनका दौरा रद्द हो गया. उनकी जगह पर केंद्रीय उर्वरक सचिव रजत कुमार मिश्रा के द्वारा प्लांट का निरीक्षण किया गया. करीब 3 घंटे तक प्लांट का सचिव ने निरीक्षण किया. अधिकारियों से प्लांट से संबंधित जानकारी हासिल उन्होंने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details