धनबाद: जिले के सिंदरी इलाके के एसीसी प्रबंधन के मुख्य द्वार पर नियोजन की मांग कर रहे स्थानीय लोग और प्रशासन के बीच जमकर झड़प हुई. इस झड़प में धनबाद एसडीएम समेत कई जवान और ग्रामीण चोटिल हो गए हैं. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की. जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों पर पथराव का आरोप लगाया गया है.
धनबाद में स्थानीय लोग और पुलिस आपस में भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और फायरिंग - Villagers and police clash in Dhanbad
17:28 November 30
धनबाद में स्थानीय लोग और पुलिस भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और फायरिंग
ये भी पढ़ें-झारखंड बॉर्डर पर स्थित हिंडालको माइंस से दो गार्ड लापता, नक्सलियों पर अपहरण का शक
सोमवार को सिंदरी फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर नियोजन की मांग को लेकर स्थानीय लोग धरना दे रहे थे. इसी को लेकर पूरे इलाके में प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त थी. प्रशासन की मौजूदगी में स्थानीय लोगों और प्रबंधन के बीच बातचीत सकारात्मक चल ही रही थी, लेकिन देखते ही देखते किसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया और स्थिति विस्फोटक हो गई. इसके बाद ग्रामीण और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई, जिसमें धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार के साथ-साथ कई जवान चोटिल हो गए. वहीं, पूरे घटनाक्रम में कई ग्रामीणों को भी चोटें आई है.
इधर, ईटीवी भारत से बात करते हुए धनबाद एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से पत्थरबाजी की गई. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग करना पड़ा. फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है.