धनबाद: झरिया के लिलोरी पथरा बालू गद्दा स्थित पुराने रेलवे कॉलोनी के समीप शनिवार की रात ओबी डंप करने से आग भड़क गई. घटना के बाद लोग सहमे हुए हैं. जिस मकान के समीप आग धधकी वह मुन्ना पांडेय नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है. पूर्व में मुन्ना पांडेय मकान खाली कर परिवार के साथ दूसरे जगह रहने के लिए चले गए हैं. जिस कारण रेलवे क्वार्टर पिछले कई दिनों से खाली पड़ा था. इस कारण नुकसान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद ओबी डंपिंग का कार्य पुलिस ने रोक दिया है. बता दें कि जिस स्थान पर आग भड़की है उसके आसपास करीब पांच हजार की आबादी है.
ये भी पढे़ं-धनबाद में धधकती आग और गैस का 'तांडव', मजदूरों को विस्थापन के नाम पर सिर्फ 35 हजार रुपये
कोल सचिव ने बीसीसीएल प्रबंधन को क्षेत्र में बसे लोगों को विस्थापित करने का निर्देश दिया थाःकुछ दिनों पूर्व इस स्थान पर कोल सचिव ने दौरा किया था. उस दौरान कोल सचिव ने बीसीसीएल प्रबंधन को क्षेत्र में बसे लोगों को विस्थापित करने का निर्देश दिया था, लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग के द्वारा उक्त स्थल पर बिना विस्थापन के ही ओबी डंप कराया जा रहा है. जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि ओबी डंप करने से आग बस्ती की ओर बढ़ गयी है. उनकी मांग है कि उन्हें दूसरी जगह किसी सुरक्षित स्थान पर बसाया जाए, लेकिन अब तक उन्हें विस्थापित नहीं किया गया है. इस कारण लोग यही रहने को विवश हैं. जबकि कई लोगों के घर जमींदोज हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग प्रबंधन लोगों को मजबूर कर रहा है कि वे लोग स्वत: ही इस जगह को छोड़कर चले जाएं. अगर बड़ी घटना हुई तो इसकी जबावदेही बीसीसीएल प्रबंधन की होगी.
बीसीसीएल प्रबंधन ने आग से निपटने के नहीं किए इंतजामः बता दें कि बीसीसीएल प्रबंधन ने पांडेयबेड़ा चटकरी जोरिया के पानी की डायवर्ट करने के लिए ट्रेंच कटिंग करायी थी. जोरिया के पानी को डायवर्ट नहीं किया गया. इस कारण ट्रेंच कटिंग में धीरे-धीरे आग उठने लगी, लेकिन इस पर रोक लगाने का काम बीसीसीएल प्रबंधन ने नहीं किया. एक महीने पहले ही चालू कुजामा में शुरू हुई आउटसोर्सिंग के द्वारा पांडेयबेड़ा और लिलोरीपथरा के बीच के रास्ते ओबी डंप किया जाने लगा. ओबी डंप के कारण ही लिलोरी पथरा की ओर आग भभक गई.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशतः इस संबंध में स्थानीय विनोद शर्मा ने कहा कि झरिया के लिलोरी पथरा बालू गद्दा स्थित पुराने रेलवे कॉलोनी के समीप शनिवार की रात ओबी डंप करने से आग भड़क गई. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से मामले में शीघ्र पहल करने की मांग की है.