धनबाद: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड यानी हर्ल के सिंदरी में निर्माणाधीन खाद कारखाना में करंट लगने से मिराज कंपनी के कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए. कैपटिव पावर प्लांट के S-ONE यूनिट में मेंटेनेंस का कार्य कर रहे मिराज कंपनी के दोनों मजदूरों की हालत गंभीर है. आनन फानन में दोनों को एंबुलेंस से धनबाद बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है.
सिंदरी के निर्माणाधीन खाद कारखाने में फटा 11 हजार वोल्ट का पैनल, दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे - घनबाद की खबर
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड यानी हर्ल के सिंदरी में निर्माणाधीन खाद कारखाने में 11 हजार वोल्ट का पैनल फटने से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं. दोनों को इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है.
![सिंदरी के निर्माणाधीन खाद कारखाने में फटा 11 हजार वोल्ट का पैनल, दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे Hindustan Fertilizers and Chemicals Limited](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14146271-thumbnail-3x2-sindri.jpg)
ये भी पढ़ें- Road Accident In Bokaro: पारसनाथ में पिकनिक मनाकर लौट रहे युवकों को ट्रक ने रौंदा, ऑटो में सवार चार युवकों की मौत
कैसे हुआ हादसा:बताया जा रहा है कि पेटी कॉन्टैक्ट कंपनी के दो ठेका कर्मी जीटीजी ट्रांसफार्मर के बगल में कार्य के दौरान 11 हजार बोल्ट के पैनल के फटने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए धनबाद के जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.घायल होने वाले मजदूरों में एक आशीष मंडल जो बलियापुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का रहने वाला है. जबकि दूसरा मजदूर माधवन चेन्नई का रहने वाला बताया जा रहा है.