झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road accident in Dhanbad: अनियंत्रित स्कॉर्पियो दुकान में घुसी, 5 लोग गंभीर घायल - Dhanbad news

धनबाद में अनियंत्रित स्कॉर्पियो चाय दुकान में घुस गई. इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं.

road accident in dhanbad
अनियंत्रित स्कॉर्पियो दुकान में घुसी

By

Published : Feb 14, 2023, 5:39 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ-झरिया मोड़ के पास सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर चाय दुकान में जा घुसी. इस घटना में दुकान संचलाक सहित पांच ग्राहक घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंःRoad Accident in Dhanbad: पुजारियों से भरी ऑटो पलटने से हादसा, एक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह चाय दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए है. घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां तीन घायलों को प्राथमिकी उपचार के बाद घर भेज दिया गया. लेकिन दो घायलों की स्थिति गंभीर होने की वजह से एसएमएमसीएच रेफर किया गया है.

घायल के परिजन ने बताया कि केंदुआडीह मोड़ के पास चाय की दुकान है, जहां मेरे रिश्तेदार निगमकर्मियों के साथ चाय पी रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद तीन लोगों को घर भेज दिया गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी को जब्त किया. इसके साथ ही स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लेकर थाना ले गई है, जहां पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि घायल लोगों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पिछले दिनों कतरास इलाके में इस तरह की ही घटना घटी, जिसमें एक ट्रैक्टर सड़क किनारे चाय की दुकान में घुस गई थी. इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details