धनबाद में भीषण सड़क हादसा, बिहार से बंगाल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्री घायल - धनबाद में बस दर्घटनाग्रस्त
05:07 June 30
सड़क हादसा
धनबाद: जिले के राजगंज थाना क्षेत्र (Rajganj police station area) में जीटी रोड बुधवार को भीषण हादसा हुआ. बिहार से बंगाल जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पीछे से एक खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसे में 40 से 50 यात्री घायल हो गए. इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद में दो बच्चों की गड्ढ़े में डूबकर मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि राजगंज थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर पहले से एक ट्रक खड़ा था. इस दौरान बिहार से बंगाल जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित हो गई और बस पीछे से खड़े ट्रक में जा घुसी. भीषण हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बस में तकरीबन 40 से 50 लोग सवार बताए जा रहे हैं, इनमें से सभी हादसे में घायल हो गए. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस में निर्धारित क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. इधर सुबह ड्राइवर को जीटी रोड पर झपकी आ गई. इससे बस से उसका नियंत्रण छूट गया और वह अनियंत्रित होकर जीटी रोड पर ही खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. हादसे में बस में सवार लगभग सभी लोग घायल हो गई. घायलों की संख्या 40 से 50 के बीच होगी. कुछ घायलों ने बताया कि बस बिहार के छपरा से प. बंगाल की राजधानी कोलकाता जा रही थी. बस में सवार लगभग सभी यात्री मजदूर हैं, जो कोलकाता मजदूरी के लिए जा रहे थे.
काफी मशक्कत के बाद बस से घायल यात्रियों को निकाला गया बाहर
दुर्घटना के बाद 108 नंबर की 5 एंबुलेंस घटनास्थल पहुंची. मौके पर नेशनल हाईवे सर्विस की भी एक एंबुलेंस पहुंची. जिसके बाद सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच धनबाद लाया गया. दुर्घटना के बाद बस का मेन गेट जाम हो गया था, जिसके कारण यात्रियों को बस से निकालने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस की खिड़की तोड़कर घायल यात्रियों को निकाला और अस्पताल भेजा. जीटी रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिसमें लोगों की जान चली जाती है.