झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती - धनबाद में शराब पीकर बाइक चला रहे युवक

धनबाद में नशे की हालत में बाइक चला रहे युवक ने पेयजल पाइप में टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दोनों युवक को गंभीर चोट लगी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है. दोनों युवक निरसा थाना क्षेत्र के मागुडीह के रहने वाले हैं.

road accident in dhanbad
धनबाद में शराब पीकर बाइक चला रहे युवक

By

Published : Mar 29, 2021, 7:51 PM IST

धनबाद:निरसा थाना क्षेत्र के जामताड़ा रोड स्थित राधा गोविंद मंदिर के पास सोमवार दोपहर नशे में बाइक चला रहे युवक ने पेयजल पाइप में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों युवकों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है

यह भी पढ़ें:गर्मी के दस्तक देते ही लोहरदगा में गहराया जलसंकट, मार्च में ही सूख गई कोयल और शंख नदी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक निरसा थाना क्षेत्र के मागुडीह के रहने वाले हैं. दोनों युवक नशे की हालत में थे और निरसा से घर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. गश्ती कर रही पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और दोनों युवकों को सदर अस्पताल भेजा गया. दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details