धनबादः 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. ऐसे में श्री राम भक्तों में उत्साह के साथ उनके हौसले भी दिखाई दे रहा है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता के दो युवाओं में भगवान श्री रामचंद्र की भक्ति और उसका हौसला देखने लायक है. कोलकाता के रहने वाले निपन मंडल और आशीष साव दोनों साइकिल से अयोध्या यात्रा पर निकल चुके हैं.
बता दें कि 22 जनवरी को दोनों राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. प्रभु श्री राम की भक्ति में दोनों धनबाद के नेशनल हाइवे पर नजर आए. अयोध्या पहुंचने के लिए दोनों आतुर हैं. कोलकाता से निकले हुए उन्हें तीन दिन हो चुके हैं. दोनों ने उम्मीद जताई है कि वह 22 जनवरी से पहले ही अयोध्या की यात्रा पूरी कर लेंगे.निपन मंडल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि राम मंदिर निर्माण की आस लगाए बैठे थे. यह आस हमारी पूरी हो गई है. कई लोग ट्रेन से जा रहे हैं, लेकिन हमने साइकिल से यह यात्रा पूरी करने की ठानी है.
आशीष साव ने बताया कि यात्रा शुरू करने के दौरान रास्ते में कठिनाई हुई, लेकिन प्रभु श्री राम का नाम लेकर हम आगे बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान हमारे दिल में बसे हुए हैं, दिल के सहारे उनके मंदिर तक हम पहुंच जाएंगे. प्रभु श्री राम का बुलावा आ गया है, इसलिए हमें हर हाल में अयोध्या जाना है. ईटीवी भारत से बातचीत के बाद दोनोंं साइकिल पर सवार होकर अपने मंजिल की ओर निकल पड़े. साइकिल में श्री राम के ध्वज के साथ तिरंगा झंडा भी दोनों लगाए हुए हैं.