झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंद खदान में सेल्फी लेने पहुंचे दो युवक, पांव फिसलने से हुई मौत - Dhanbad news today

धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटांड़ में पत्थर का बंद खदान है, जहां सेल्फी लेने के दौरान दो युवकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक पानी के अंदर गए जहां उनका पांव फिसल गया, इससे वह गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.

two-youths-died-while-taking-selfie-in-dhanbad
बंद खदान में सेल्फी लेने पहुंचे दो युवक

By

Published : Jul 17, 2021, 9:12 PM IST

धनबादः बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटांड़ में पत्थर का बंद खदान है, जहां शनिवार को दो दोस्त सेल्फी लेने पहुंचे. खदान बारिश के पानी से भरा था. दोनों दोस्त खदान के किनारे आकर पानी के बैकग्राउंड के साथ सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान उनका पांव फिसला और वे गहरे पानी में डूब गए. इससे घटनास्थल पर ही दोनों दोस्तों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंःधनबादः खदान में डूबे युवक का शव निकाला गया, शौच के दौरान गिर गया था


घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया शव
14 वर्षीय प्रियांशु सिंह और 15 वर्षीय अर्जुन कुमार सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान वह गहरे पानी में गिर गए. दोनों को तैरना नहीं आता था इसलिए वह तालाब से बाहर भी नहीं आ सके और डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली, तो खदान के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसके साथ ही सरायढेला और बलियापुर थाने की पुलिस पहुंची और शव की तलाश में जुट गई. घंटों मशक्कत के बाद दोनों शव को पानी से बाहर निकला गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

70 से 80 फीट गहरा है खदान

पुलिस ने बताया कि तीन दोस्त नहाने और सेल्फी लेने बंद खदान में पहुंचे थे. खदान 70 से 80 फीट गहरा था, जिसमें दो दोस्त पानी के अंदर गए जहां उनका पांव फिसल गया और डूबने से उनकी मौत हो गई. दोनों शवों को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना दोनों युवक के परिजनों को दी गई. इसके बाद दोनों युवक के परिजन भागे-भागे बंद खदान के पास पहुंचे. शव को देखते ही दोनों युवक के परिजन रोने-बिलखने लगे. दोनों परिवार में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details