झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में बिजली की तार चोरी करते धराए दो युवक, लोगों ने की जमकर पीटाई, वीडियो वायरल - Dhanbad News

धनबाद के नावाडीह न्यू ब्लैक डायमंड कॉलोनी में लोगों ने बिजली का तार चोरी करते दो युवकों को पकड़ा और जमकर उसकी धुनाई कर दी. उसी बीच कुछ लोगों ने आक्रोशित भीड़ को रोका, चोर से पूछताछ की और धनबाद सदर थाना पुलिस को सूचना दी. इस पूरे घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

youths caught stealing electricity wires in Dhanbad
youths caught stealing electricity wires in Dhanbad

By

Published : May 31, 2022, 3:46 PM IST

Updated : May 31, 2022, 6:27 PM IST

धनबाद: कोयलांच धनबाद के हीरक रोड (Dhanbad Hirak Road) स्थित नावाडीह न्यू ब्लैक डायमंड कॉलोनी में दो युवक बिजली की तार चोरी करते पकड़े गए. घटना मंगलवार सुबह की है, जहां दो युवक मोहल्ले में तार और अन्य सामान की चोरी करने पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई की. उनके पास से चोरी किया हुआ तार और अन्य सामान बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें:लोगों ने चोर को रंगे हाथ दबोचा, पहले बांधकर की पिटाई फिर पुलिस को सौंपा

स्थानीय लोगों का कहना है कि नावाडीह के विभिन्न इलाकों में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी, जिसके वजह से स्थानीय लोग काफी सतर्कता बरत रहे थे. मंगलवार की सुबह लोगों की नजर दो अनजान युवकों पर पड़ी तो उसे दबोच लिया गया. तलाशी लेने के दौरान दोनों युवकों के पास से चोरी किया हुआ बिजली तार और अन्य सामान बरामद हुआ है. आक्रोशित लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर युवकों को भीड़ के आक्रोश से बचाया. उसके बाद मामले की सूचना धनबाद सदर थाना पुलिस को दे दी गई है

देखें वीडियो
Last Updated : May 31, 2022, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details