झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट और बदसलूकी का आरोप

धनबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर गोविंदपुर बाजार की एक दुकान से मोबाइल चोरी का आरोप है. युवक की गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और महिलाओं के साथ धक्कामुक्की का आरोप लगाया है.

mobile theft in dhanbad
धनबाद में मोबाइल चोरी

By

Published : Dec 19, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 4:50 PM IST

धनबाद: जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार किए गए है. युवकों की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच के सदर अस्पताल पहुंची पुलिस पर परिजनों ने आधी रात में जबरदस्ती घर में घुसने और महिलाओं के साथ धक्का मुक्की का आरोप लगाया. सदर अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. हंगाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अन्य जवान भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया.

ये भी पढ़ें- धनबाद के केंदुआडीह थाना से चंद कदमों की दूरी पर चोरी, दुकान से 50 हजार की संपत्ति ले उड़े चोर

दुकान से 30 मोबाइल की चोरी का आरोप

बता दें कि गोविंदपुर बाजार की एक दुकान से 26 नवंबर को करीब 30 मोबाइल की चोरी हुई थी. दुकानदार के एफआईआर दर्ज कराने के बाद गोविंदपुर थाना की पुलिस ने धनसार थाना क्षेत्र में बरमसिया में छापेमारी कर अनुपम कुमार और संतोष कुमार दो भाइयों को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गई. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से बरामद हुए चार मोबाइल में से एक मोबाइल 26 नवंबर को चोरी हुए मोबाइल में से एक है. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने एक दुकान से मोबाइल खरीदने की बात कही है.

देखें वीडियो
Last Updated : Dec 19, 2021, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details