धनबाद: जिले के तोपचांची प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. कुछ युवक चिरुडीह गांव पहुंचे और बिजली विभाग का फर्जी बिल थमाकर ग्रामीणों से हजारों रुपये वसूल ले गए. इसके बाद भी बिल नहीं जमा होने पर ग्रामीण बिजली कार्यालय पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में सहायक विद्युत अभियंता ने पुलिस को शिकायत दी है.
गांव चिरुडीह निवासी लता देवी ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व दो युवक गांव में पहुंचे और अपने आप को गोमो के विद्युत कार्यालय का आदमी बताकर घर में लगे बिजली के मीटर को चेक करने लगे. इस दौरान आरोपियों ने कहा कि लॉकडाउन में ऑफिस बंद है. इसलिए वे बिल लेने के लिए आए हैं. बिल नहीं देने पर बिजली काट दी जाएगी. इसके बाद लता देवी के परिजनों ने उसे तीन हजार रुपये दे दिए, जिसके बाद युवक चले गए.
इसे भी पढ़ें:- किसान ने अपने प्रयास से गांव को बनाया 'मिनी सारंडा', लोगों के बीच 'ट्री मैन' के नाम से मशहूर